Saturday 24 March 2012

नवरात्र में करिये मन्त्र जाप


" सर्वाबाधाविनिर्मुक्तो धनधान्यसुतान्वितः :
. .
मनुष्यों मत्प्रसादेन भविष्यति संशयः " -

 
=
इस " नवरात्र " में करिये उपरोक्त " मन्त्र " की 5 माला जाप - रुद्राक्ष . . या . . लाल चन्दन . . की माला से . . . दूर करिये . . अपने जीवन . . में आने वाली बाधाओं . . को . . . और . . जीवन . . को . . बनाइये . . . खुशहाल . . . 
 
= "
सर्वमंगलमांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके :
. .
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणि नमोस्तुते " -
 
 = जीवन में अगर आप सभी प्रकार से खुश रहना चाहते है - और सभी प्रकार से अपना कल्याण चाहते है - तो - करिये उपरोक्त " मंत्र " की 5 माला जाप प्रतिदिन . ." नवरात्र " में . . .
  

= "
पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तनुसारिणीम :
. . .
तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्धवाम " -

 =
अगर आप चरित्रवान और उत्तम पत्नि प्राप्त करना चाहते है - तो - करिये इस नवरात्र में उपरोक्त " मंत्र " की 5 माला जाप . . प्रतिदिन . . . 

 = " दुर्गे देवी नमस्तुभ्यं सर्वकामार्थसाधिके :
. . .
मम सिद्धिमसिद्धिं वा स्वप्ने सर्व प्रदर्शय " -

 
=
अगर आप चाहते है - कि आपको " स्वप्न " में अपने भविष्य के बारे में जानकारी हो जाये - तो करिये इस " नवरात्र " में उपरोक्त " मंत्र " की 5 माला जाप . . प्रतिदिन . . .



No comments:

Post a Comment